Tejashwi Yadav Baby: 'तेजस्वी यादव को जिस दिन बेटी हुई.. उसी दिन हमने बधाई दे दी थी..'- CM नीतीश कुमार - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18114694-thumbnail-16x9-nitish-on-tejashwi-baby.jpg)
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सोमवार को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है. सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. आरजेडी के नेताओं ने तो लड्डू भी बांटा. चाचा बनने की खुशी में तेज प्रताप यादव ने भी विधानसभा में लड्डू बांटे. यहां तक कि विधानसभा के दोनों सदनों में भी सदस्यों ने तेजस्वी यादव को बधाई दी, लेकिन सबकी नजरें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर थी. सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का कोई भी संदेश सीएम नीतीश ने नहीं दिया था. आज जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्राट अशोक जयंती समारोह में शामिल होने ज्ञान भवन पहुंचे तो मीडिया ने इसको लेकर सवाल किया. सीएम नीतीश ने जवाब देते हुए कहा कि जिस दिन उनको बेटी हुई उसी दिन मैंने बधाई दे दी थी. जैसे ही हमको जानकारी मिली तुरंत हमने बधाई दी. यह बहुत खुशी की बात है. इस दौरान सीएम नीतीश ने और भी कई मुद्दों पर मीडिया से बात की. सीएम ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधा. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा पर भी हमला किया. पीएम मोदी पर भी सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार किया.