बोधगया महाबोधि मंदिर में कठिन चीवरदान, बौद्ध भिक्षुओं ने की देश-दुनिया में शांति की प्रार्थना - chiwer daan Bodh Gaya Mahabodhi Temple in Gaya
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: बिहार के बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं ने त्रैमासिक वर्षावास की समाप्ति के बाद महाकठिन चीवरदान दिया. महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की विशेष पूजा के साथ पर्यटन सत्र के पूजा का आगाज किया गया. इस दौरान पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए. जिन्होंने देश-दुनिया की खुशहाली और यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध शांति की प्रार्थना की.