पटना में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 23 प्रतिशत कम करने पर रामकृपाल यादव ने उठाए सवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने लोक सभा में शून्य काल के दौरान सवाल उठाया कि पटना जिला का धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 23 प्रतिशत कम कर दिया गया है. इससे किसान उग्र और आंदोलित हैं. रामकृपाल यादव ने बिहार सरकार द्वारा पटना जिला सहित अन्य जिले में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य सुधारने का मामला उठाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले साल से पटना जिला का धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 23 प्रतिशत कम कर दिया गया है. इससे किसान उग्र और आंदोलित हैं. उन्होंने कहा कि पटना जिला में पिछले वर्ष की तुलना में धान की उपज अधिक हुई है लेकिन बिहार सरकार ने धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पिछले वर्ष के मुकाबले 23 प्रतिशत घटा दिया है. पिछले साल का लक्ष्य 2 लाख 81 हजार मीट्रिक टन था, जिसे 23 प्रतिशत लक्ष्य घटा कर 2 लाख 15 हजार 9 सौ 49 मीट्रिक टन कर दिया गया है.