'सुनो सरकार बहुत कष्ट में है हमारा परिवार, मजदूरी की खातिर छोड़ रहे बिहार' - सहरसा में पलायन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पेट की आग झुलसा देने वाली गर्मी पर भारी पड़ रही है. बिहार के पूर्णिया जिले सभी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. आखिर बिहार के कामगार रोजी-रोटी की खातिर कब तक परदेश (Migrant exodus from Bihar) जाते रहेंगे? यह सवाल इसलिए क्योंकि एक बार फिर कोसी सीमांचल से मजदूरों का पलायन शुरू (Migrate from kosi Seemanchal ) हो गया है. मजदूर सहरसा, सुपौल, पूर्णिया और वैशाली स्टेशन से ट्रेन पकड़कर दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. पंजाब और हरियाणा जाने वाले मजदूरों की भीड़ एक दिन पहले बिहार के इन जिलो के रेलवे स्टेशन पर लग जाती है. बता दें कि धान रोपनी का सीजन रहने के कारण पलायन की रफ्तार तेज है. देखें रिपोर्ट-
Last Updated : Jun 14, 2022, 8:29 PM IST