Madhepura News : ये बिहार है भइया.. यहां बार बाला भी हाथ में हथियार लेकर डांस करती है.. देखें VIDEO - ETV Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18203918-thumbnail-16x9-madhepura.jpg)
मधेपुरा : बिहार में तमंचे पर डिस्को कोई नई बात नहीं है. आए दिन इस तरह का वीडियो सामने आते रहता है. एक बार फिर से मधेपुरा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. बार डांसर को कट्टा थमाया गया तो वह भी इसे लेकर जमकर झूमती हुई नजर आयी. ताजा मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के तुनियाही खोपेती पंचायत का बताया जा रहा है, जहां रामनवमी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित का आयोजन किया गया था. वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर युवक तमंचे को पहले अपनी उंगली पर नचाता है फिर नर्तकी के हाथ में तमंचा देखकर घंटों खुलेआम डांस करवाता रहा. इतना ही नहीं स्थानीय कुछ दर्शक ये भी बोल रहे हैं कि फायरिंग करो. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत हरकत में जरूर आई है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.