ETV Bharat / state

'मेरा अपहरण नहीं हुआ', पूर्णिया किडनैपिंग मामले में पीड़िता का हैरान करने वाला खुलासा - PURNEA KIDNAPPING CASE

पूर्णिया किडनैपिंग का वीडियो वायरल हुआ था. दो युवक एक लड़की को जबरन ले जाते दिखे थे. इस मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ.

Purnea Kidnapping Case
पूर्णिया किडनैपिंग मामले का खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2025, 8:17 AM IST

Updated : Feb 12, 2025, 8:37 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा था कि बाइक सवार दो युवक एक नाबालिग लड़की को अपने साथ ले जा रहा है. युवती की मां ने थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज करायी थी. अपने बेटे के ससुराल के दो युवक को नामजद किया था. पुलिस इस मामले में छानबीन की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.

सहरसा में मिली लड़की: दरअसल, यह घटना 7 फरवरी की बतायी जा रही है. पूर्णिया के बड़हरा थाना क्षेत्र से मामला सामने आया था. जिस जगह से युवक लड़की को ले गए थे वहां के सीसीटीवी में सबकुछ कैद हो गया था. पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके आधार पर कई जगह छापेमारी की गयी. पुलिस ने टीम ने आखिर में लड़की को सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र से बरामद कर ली.

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा (ETV Bharat)

अधूरा वीडियो हो रहा था वायरल: इस मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था वह आधा-अधूरा था. वीडियो के कुछ भाग ही सोशल मीडिया पर चल रहा था. पूरा वीडियो देखने के बाद मामला थोड़ा स्पष्ट हुआ. जब लड़की की बरामदगी हुई तो मामला पूरा साफ हो गया. हालांकि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

लड़की ने खुद खोला राज: सवाल है कि अगर अपहरण हुआ और लड़की सहरसा से बरामद हुई तो अपहरण करने वाला कहां गया? एसपी ने बताया कि इस मामले का खुलासा लड़की से जब पूछताछ की गयी तब हुआ. उसने जो बताया उससे पुलिस भी हैरान है. इधर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"नाबालिग लड़की का अपहरण नहीं हुआ था. पूछताछ में लड़की ने खुद इस बात को कबूल की है. साजिश के तहत इसे अपहरण का रूप दिया गया. इस मामले में आरोपी गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -कार्तिकेय शर्मा, एसपी, पूर्णिया

लड़की ने बनाया था प्लान: दरअसल, लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साला से प्यार करती है, लेकिन घर वाले इसके विरुद्ध थे. इसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. लड़की कहीं और शादी नहीं करना चाह रही थी. इसकी जानकारी उसने अपने प्रेमी को दी और फिर दोनों ने मिलकर प्लान बनाया.

लड़की का प्रेमी निकला अपहरणकर्ता: लड़की ने बताया कि 7 फरवरी को दो युवक बाइक से आया था, उसमें एक उसका प्रेमी है. वह प्रेमी के साथ भाग गयी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. लड़की के परिजनों को जब पता चला कि उनकी बेटी घर में नहीं है तो उन्होंने अपहरण का मामला दर्ज करवाया. लड़की का कोर्ट में भी बयान दर्ज करवाया गया, जहां उसने प्रेम-प्रसंग की बात कबूल की है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग को उठा ले गए भाई के साले.. CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा था कि बाइक सवार दो युवक एक नाबालिग लड़की को अपने साथ ले जा रहा है. युवती की मां ने थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज करायी थी. अपने बेटे के ससुराल के दो युवक को नामजद किया था. पुलिस इस मामले में छानबीन की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.

सहरसा में मिली लड़की: दरअसल, यह घटना 7 फरवरी की बतायी जा रही है. पूर्णिया के बड़हरा थाना क्षेत्र से मामला सामने आया था. जिस जगह से युवक लड़की को ले गए थे वहां के सीसीटीवी में सबकुछ कैद हो गया था. पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके आधार पर कई जगह छापेमारी की गयी. पुलिस ने टीम ने आखिर में लड़की को सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र से बरामद कर ली.

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा (ETV Bharat)

अधूरा वीडियो हो रहा था वायरल: इस मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था वह आधा-अधूरा था. वीडियो के कुछ भाग ही सोशल मीडिया पर चल रहा था. पूरा वीडियो देखने के बाद मामला थोड़ा स्पष्ट हुआ. जब लड़की की बरामदगी हुई तो मामला पूरा साफ हो गया. हालांकि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

लड़की ने खुद खोला राज: सवाल है कि अगर अपहरण हुआ और लड़की सहरसा से बरामद हुई तो अपहरण करने वाला कहां गया? एसपी ने बताया कि इस मामले का खुलासा लड़की से जब पूछताछ की गयी तब हुआ. उसने जो बताया उससे पुलिस भी हैरान है. इधर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"नाबालिग लड़की का अपहरण नहीं हुआ था. पूछताछ में लड़की ने खुद इस बात को कबूल की है. साजिश के तहत इसे अपहरण का रूप दिया गया. इस मामले में आरोपी गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -कार्तिकेय शर्मा, एसपी, पूर्णिया

लड़की ने बनाया था प्लान: दरअसल, लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साला से प्यार करती है, लेकिन घर वाले इसके विरुद्ध थे. इसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. लड़की कहीं और शादी नहीं करना चाह रही थी. इसकी जानकारी उसने अपने प्रेमी को दी और फिर दोनों ने मिलकर प्लान बनाया.

लड़की का प्रेमी निकला अपहरणकर्ता: लड़की ने बताया कि 7 फरवरी को दो युवक बाइक से आया था, उसमें एक उसका प्रेमी है. वह प्रेमी के साथ भाग गयी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. लड़की के परिजनों को जब पता चला कि उनकी बेटी घर में नहीं है तो उन्होंने अपहरण का मामला दर्ज करवाया. लड़की का कोर्ट में भी बयान दर्ज करवाया गया, जहां उसने प्रेम-प्रसंग की बात कबूल की है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग को उठा ले गए भाई के साले.. CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Last Updated : Feb 12, 2025, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.