Nawada News:नवादा में आशा कार्यकर्ताओं ने की मानदेय बढ़ाने की मांग, समाहरणालय के पास प्रदर्शन - नवादा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा: बिहार में आशा कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी है. नियमित करने की मांग के साथ ही मानदेय बढ़ाने समेत इनकी कई मांगे है. वहीं नवादा में भी आशा कर्मी और आशा फैसिलिटेर ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. समाहरणालय गेट के समीप धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. जिला अध्यक्ष सावित्री गुप्ता ने कहा कि हम लोग 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार हम लोगों की मांग को लेकर कोई विचार नहीं कर रही है.झारखंड, उड़ीसा, करेला और कर्नाटक के सात ही अन्य राज्य में आशा कर्मी और फैसिलिटेर को मानदेय दिया जातै है. उसी तर्ज पर पूरे बिहार में हम लोगों की मांग पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि मानदेय की राशि ₹10000 करें और हम लोगों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाे नहीं तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.