Patna News: मसौढ़ी में असामाजिक तत्वों ने हरे वृक्षों में लगाई आग, कैसे होगा पर्यावरण का संरक्षण?
🎬 Watch Now: Feature Video
मसौढ़ी: राजधानी पटना से मसौढ़ी में पालीगंज मार्ग के बैरीचक गांव के पास सड़क के किनारे हरे वृक्षों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. ऐसे में अब तक कई पेड़ जल चुके हैं जिसे लेकर मसौढ़ी में हरियाली खतरे में है. एक तरफ सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर क्या कुछ नहीं कर रही है. लगातार पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ आदि अभियान चलाया जा रहा है. वहीं मसौढ़ी में सड़क किनारे लगे हुए पेड़ों को लोग जला दे रहे हैं. ऐसे में ना केवल वातावरण प्रभावित होगा बल्कि आम लोगों को भी परेशानी होगी. पेड़ में आग कौन लगा दे रहा है? पेड़ कैसे जल रहा है? इस बात की चिंता ना तो वन विभाग को है और ना ही कोई स्थानीय प्रशासन को. पालीगंज मार्ग में सड़क के किनारे हरे वृक्षों में आग लगा दिए जाने के मामले में जिला वन पदाधिकारी ने कहा कि पटना ग्रामीण के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी को सूचना दी गई है. कैसे और कौन आग लगा दे रहा है जिसकी जांच की जाएगी. उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. तत्काल पेड़ में लगे हुए आग को बुझाने का निर्देश दिया गया है.