Bihar Budget Session: 'चिंतित होने की जरूरत नहीं.. एक-एक किसान के घर तक मुआवजा पहुंचाएंगे', कृषि मंत्री का दावा - Bihar Budget Session
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से किसानों को फसल की व्यापक क्षति हुई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से भी कृषि विभाग को निर्देश दिया गया है. इस मामले में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत (Agriculture Minister Kumar Sarvjeet) ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सभी डीएम को पत्र लिखा गया है. किसानों की क्षति का आंकलन किया जा रहा है और सभी डीएम से रिपोर्ट आने के बाद सरकार किसानों की क्षतिपूर्ति करेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह में सभी डीएम से रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद कृषि विभाग आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से किसानों को क्षतिपूर्ति देगा. मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान किसानों की क्षति का मामला ध्यानकर्षण के माध्यम से सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी उठाया था, जिसका जवाब मंत्री ने दिया. हालांकि उससे पहले विपक्ष के सदस्यों ने विधानसभा पोर्टिको में सरकार से किसानों की क्षतिपूर्ति की मांग की थी. कुमार सर्वजीत ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है. यह नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार है. एक-एक किसान के घर तक मुआवाजा की राशि पहुंचाई जाएगी.