औरंगाबाद : प्रेम-प्रसंग में युवक की हुई हत्या, महिला और सुपारी किलर गिरफ्तार - Sadar SDPO Anoop Kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित दक्षिणी इलाके के बादम गांव के पहाड़ी पर दो दिन पहले युवक की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल बादम गांव निवासी संजय भुईयां और झारखंड के हजारीबाग जिला के विशुनगढ़ निवासी महेश मल्होत्रा की पत्नी जिरवा देवी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संजय और जिरवा ने युवक की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. हत्या में गिरफ्तार किए गए संजय एवं जिरवा के अलावा महिला के पति एवं उसकी बहन शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.औरंगाबाद जिले के सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि महेश और जिरवा मुंबई में फेरी का काम करते थे. मृत युवक का महिला के साथ प्रेम प्रसंग था. इस कारण युवक को बहला-फुसलाकर यहां लाया गया और महेश ने दो हजार की सुपारी देकर गिरफ्तार संजय से उसकी हत्या करा दी.