गया: वर्षों बाद फल्गू नदी में चल रही 'घड़नई नाव', केवटों के चेहरे पर आई मुस्कान - पिंडदान
🎬 Watch Now: Feature Video
गया में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण फल्गू नदी में पानी आ गया है. पिंडदानियों की सहुलियत के लिये अब घड़नई नाव चलने लगी है. मेले के अंत मे बंद पड़ी परंपरागत रोजगार शुरू होने से केवटों के चेहरे पर मुस्कान है.