UPSC 2020 Result: शुभम से सुनिए टॉपर बनने की कहानी - Union Public Service Commission Result 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13164136-1012-13164136-1632500195514.jpg)
कटिहार: यूपीएससी ( UPSC ) ने मेन 2020 फाइनल परीक्षा परिणाम जारी किया है. बिहार के कटिहार ( Katihar ) जिले के निवासी शुभम कुमार ( Shubham Kumar ) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है. उन्होंने बताया कि, मुझे यकीन नहीं था कि मैं कर पाऊंगा. रिजल्ट आने के बाद शुभम बेहद खुश हैं, वहीं उनके परिवार के सभी सदस्य बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.