देश की राजनीति में हो ट्रांसजेंडर की भागीदारी- मोनिका दास - new government
🎬 Watch Now: Feature Video
देशभर में चुनावी माहौल चल रहा है ऐसे में एक ट्रांसजेंडर बैंकर ने राजनीति में ट्रांसजेंडर को मौका दिए जाने की बात कही है. मोनिका दास ने बताया कि ट्रांसजेंडरों को राजनीतिक भागीदारी मिले तो उनका विकास होगा. इनकी मानें तो नई सरकार विकास के नाम पर बननी चाहिए. मोनिका कहती हैं कि सरकार को चाहिए की थर्ड जेंडर का भी उत्थान करे ताकि वह भी मेनस्ट्रिम में आ सके.