नालंदा: कार्यपालक सहायक को 'आयुष्मान भारत' योजना के तहत दिया गया प्रशिक्षण
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा: जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने में हो रही देरी को देखते हुए सरकार की ओर से निर्देश जारी किया गया. जिसके बाद गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसी लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल के सभागार में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पंचायती राज विभाग के 140 कार्यपालक सहायक को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड को जनरेट करेंगे ताकि इस कार्ड के माध्यम से लोगों को 5 लाख रुपये तक की सहायता मिल पाएगी.