जमुई सीट: NDA के 'चिराग' को बुझाने के लिए महागठबंधन के 'भूदेव' ठोक रहे ताल - बिहार राजनीति
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा चुनाव की रनभेरी बज चुकी है. जमुई लोकसभा में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. 2014 में यहां से सांसद चुने गए रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान 2019 में भी जमुई से ही चुनाव लड़ेंगे. उनके सामने होंगे...महागठबंधन से आरएलएसपी के प्रत्याशी भूदेव चौधरी.