बांका में TLM, TLE मेले का आयोजन, सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग - इनोवेटिव आईडिया के मॉडल
🎬 Watch Now: Feature Video
बांका: शहर में जिला स्तरीय टीएलएम और टीएलई मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें जिले के 11 प्रखंड से चयनित 33 शिक्षक और 33 बच्चों ने भाग लिया. शिक्षकों ने पढ़ाई में इनोवेटिव आईडिया को सम्मिलित कर पढ़ाने का तरीका बताया. वहीं, स्कूली बच्चों ने विज्ञान से जुड़े इनोवेटिव आईडिया के मॉडल प्रस्तुत किए.