जमुईः हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई के सदर थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में आपसी रंजिश को लेकर बीते बुधवार देर शाम सुरेश सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में अज्ञात अपराधियों ने सुरेश सिंह नामक एक किसान की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. जिसके बाद मृतक के पुत्र ने 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वहीं, प्राथमिकी के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चंदवारा गांव से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.