नोटबंदी, GST, उज्जवला सब है यहां मौजूद, बस नाम पुकारिए - गौशाला की चर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6159134-thumbnail-3x2-jj.jpg)
समस्तीपुर: नोटबंदी, GST, उज्जवला इन सभी का नाम सुनते ही आपको कहीं न कहीं मोदी जी का चेहरा याद आता होगा. लेकिन समस्तीपुर की शिव गौशाला पहुंच अगर आप मोदी सरकार की तमाम योजनाओं का नाम लेंगे. तो आपको जरूर आश्चर्य होगा. जिले के सरायरंजन में बने शिव गौशाला आजकल कुछ खास वजहों से चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, इस गौशाला की चर्चा केंद्र की मोदी सरकार की कुछ योजनाओं के नाम के कारण हो रही है. यहां मौजूद गायों का नाम केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर रखा गया है.