बेरोजगारी के मुद्दे पर NDA को तेजस्वी ने दिया टेंशन, उड़ी नेताओं की नींद
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही चुनावी मुद्दे और वादों के घोषणाएं का दौर भी शुरू हो चुका है. किसी भी चुनाव में मुद्दे की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. इस बार मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा है. इससे एनडीए के नेता असहज महसूस कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरियां देने की कार्यवाई की जाएगी. यह नौकरियां पूरी तरह स्थाई होंगी. तेजस्वी की इस घोषणा ने बीजेपी और जदयू नेताओं की रातों की नींद उड़ा दी है. बीजेपी ने जब आत्मनिर्भर बिहार स्लोगन लांच किया तो इसके पीछे बेरोजगारी का मुद्दा ढकने की पूरी कोशिश थी, लेकिन यह कटु सत्य है कि बिहार में पिछले 10 साल में सरकारी नौकरियां लगातार घटती गई हैं. उदाहरण के तौर पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2014 में 13.5 हजार ग्रुप सी के पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था. 6 साल बाद भी यह प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हो पाई है.