जवाब दीजिए नेता जी कार्यक्रम में जाप प्रत्याशी यादवेंद्र यादव, बोले - जनता चाहती है बदलाव
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतियाः पश्चिमी चंपारण जिले के तीन विधानसभा में द्वितीय चरण में मतदान होना है. नौतन विधानसभा सीट पर द्वितीय चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी लगातार अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. लोगों से मिल रहे हैं और वोट देने की अपील कर रहे हैं. ईटीवी भारत की खास कार्यक्रम जवाब दीजिए नेता जी में जन अधिकार पार्टी की टिकट से नौतन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहें यादवेंद्र यादव से खास बातचीत की. उनका कहना है कि नौतन विधानसभा में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है. नौतन विधानसभा से 2015 में जीत दर्ज कर चूके बीजेपी विधायक नारायण प्रसाद ने कोई काम नहीं किया है और उनसे पहले 2010 में सत्तारूढ़ पार्टी जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ी मनोरमा देवी भी विधायक बनी. उन्होंने भी 5 वर्षों में कुछ नहीं किया. इसे लेकर लोगों में नाराजगी है और वह इस बार बदलाव चाहते हैं.