VIDEO: बिहार के इस मंदिर के तोतों पर नहीं डालता कोई बुरी नजर, साथ ले जाने पर आती है विपदा - Sindhwas temple in Shiekhpura
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के शेखपुरा में एक ऐसा मंदिर है जहां तोतों का बसेरा है. लेकिन तोतों को अपने साथ ले जाना मना है. इतना ही नहीं अगर कोई तोता लेकर अपने घर चला गया तो तोते की मौत हो जाती है. साथ ही उस व्यक्ति के घर में भी विपदा आना तय माना जाता है. देखिए ये रिपोर्ट