पूर्णिया: जवाब दीजिए नेता जी कार्यक्रम में गन्ना मंत्री बीमा भारती से खास बातचीत - रुपौली विधायक बीमा भारती
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: रुपौली विधानसभा क्षेत्र बिहार के हॉट सीटों में से एक है. नीतीश कैबिनेट में गन्ना मंत्री बीमा भारती इस सीट से साल 2000 से लगातार जीतती आ रही हैं. वहीं, इस बार अगर वे जीतती हैं, तो यह उनकी लगातार 5वीं जीत होगी. मुकाबले की बात की जाए तो पिछली बार जेडीयू और एलजेपी के बीच लड़ाई थी. लेकिन इसबार यह सीट महागठबंधन से माले के खाते में गई है और एनडीए से जेडीयू की बीमा भारती मैदान में हैं.