जमुई: शेखपुरा DM के वाहन ने 25 वर्षीय युवती को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल - शेखपुरा DM
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई के सिकंदरा में शेखपुरा के डीएम इनायत खान की गाड़ी से एक 25 वर्षीय युवती घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय राखी कुमारी शुक्रवार को अपने एक रिश्तेदार के साथ सिकंदरा गई हुई थी. सिकंदरा चौक के पास ऑटो से उतरने के दौरान जमुई की ओर से तेज रफ्तार आ रही शेखपुरा डीएम इनायत खान की गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा थाने के थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अन्य वाहन की मदद से उसे थाना परिसर ले जाया गया.