VIDEO: कनपट्टी पर पिस्टल तानकर 6 लाख की लूट - robbery of 6 lakh from petrol pump in vaishali
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशाली: जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला औधोगिक थाना क्षेत्र के हाजीपुर-पटना हाईवे का है जहां देर रात जय माता दी पेट्रोलपंप से हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रॉल पम्प कर्मी को बंधक बना कर लगभग 6 लाख रुपये लूट लिये. लूट की सारी वारदाद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.