मधुबनीः सेना से रिटायर्ड जवान ने इंट्रीग्रेटेड खेती के जरिए दिया 'जल जीवन हरियाली योजना' को बल, लॉकडाउन में मिली प्रेरणा - मधुबनी की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
मधुबनीः बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत अब किसानों के घर हरियाली होगी. भारतीय सेना से रिटायर एक जवान ने इस योजना के तहत समेकित खेती को मुख्य पेशा बनाया है. खेती की ये प्रेणा रिटायर्ड जवान नीतीश रंजन को लॉकडाउन के दौरान मिली और शुरू कर दी भविष्य को संवारने की तैयारी.