राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए जिम्मेदार कौन? - लॉकडाउन लागू
🎬 Watch Now: Feature Video
सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. खासकर राजधानी में इसके आंकड़े रोज नए आयामों को पार कर रही है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर वायरस के तेजी से फैलने के लिए कौन जिम्मेदार है? इसकी पड़ताल के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता पटना की सड़कों पर उतरे तो कई चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई. पूरे राज्य में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसमें जरूरी सेवाओं के अलावा सभी दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं. लेकिन राजधानी के चौक चौराहों पर लिट्टी-चोखा, चाय, सिगरेट और गुटखे की फुटपाथी दुकानें खुली नजर आई. जहां बिना मास्क के ग्राहक भी चाय और लिट्टी का लुफ्त लेते दिखे. हैरान करने वाली बात है कि यह सब पुलिस की आंखों के सामने हो रहा है.