देश की पहली बड़ी वर्चुअल रैली की तैयारी पूरी, 200 से अधिक स्थानों पर लगाई गई LED स्क्रीन - बीजेपी की वर्चुअल रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
गृह मंत्री अमित शाह के बिहार जनसंवाद कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. बिहार बीजेपी ने इसे सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी मंत्रियों की माने तो यह देश की पहली वर्चुअल रैली होगी. लोगों को जोड़ने के लिए टीवी और एलईडी स्क्रीन बड़े पैमाने पर लगाई जा रही है. पार्टी के बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को फेसबुक और यूट्यूब लिंक भी भेजा जा रहा है.गृह मंत्री अमित शाह के जनसंवाद कार्यक्रम पर पूरे बिहार की नजर है, क्योंकि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है और कोरोना महामारी के बीच नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इस दौरान अमित शाह सरकार के एक साल की उपलब्धियों के बारे में भी बताएंगे.