बिहार की राजनीति में काफी मायने रखता है समस्तीपुर जिला, जानें यहां का समीकरण - bihar chunav
🎬 Watch Now: Feature Video
समस्तीपुर: वर्तमान विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास होने वाला है. दरअसल, जनता के तराजू में लालू शासनकाल का 15 साल व नीतीश शासन के 15 साल होंगे. वहीं, अगर कर्पूरी की धरती समस्तीपुर में 15 साल बनाम 15 साल की बात की जाए तो, दोनों दल अपने अपने शासन के उपलब्धियों के बलबुते इस चुनाव एक दूसरे को पटकनी देने का दंभ भर रहे हैं.