पटना: पुलिस ने गेसिंग सेंटर में की छापेमारी, दो गिरफ्तार - पटना गेसिंग सेंटर
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना के बक्सी मैदान इलाके में कुख्यात अपराधी गेसिंग सेंटर चलाकर लोगों का पैसा लूट रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना चौक थाने की पुलिस को मिली. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गेसिंग सेंटर पर छापेमारी की. जहां से 2 गेसिंगबाजों को गिरफ्तार किया गया. लेकिन गैसिंग धंधे का संचालक मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार लोगों के पास से गेसिंग कूपन, तास की गड्डी, हजारों रुपये नकद बरामद किए गए.