बाढ़ का जमा पानी दे रहा महामारी को आमंत्रण, लोगों को सता रही बीमारियों की आशंका - बंजरिया प्रखंड
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी में नदियों का जलस्तर सामान्य होने के साथ ही बाढ़ का पानी लोगों के घरों से निकल चुका है. लेकिन अभी भी कई गांवों में घरों के आसपास और सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है. मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड स्थित अजगरी गांव के लोग बाढ़ के डेढ़ महीने बाद भी जलजमाव से परेशान हैं. अजगरी गांव में जमा पानी सड़ रहा है. साथ ही यह कई बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जमा पानी में अब तक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नहीं कराया गया है. यहां अधिकांश घरों के बाहर पानी जमा है. जिसे रोज पार करके लोगों को सड़क तक जाना पड़ता है. अपने घर से पानी पार करके सड़क पर आ रहे छोटेलाल मुखिया ने बताया कि बाढ़ के कारण परिवार के साथ उन्हें दो महीने तक दूसरे के घर में शरण लेना पड़ा था. अब वे लोग अपने घर में आ गए हैं. ऐसे में कमर तक गंदा पानी पार करके उन्हें आवाजाही करनी पड़ रही है.