खुद की पहचान खो रहा पटना को पहचान देने वाला ऐतिहासिक गोलघर - patna GolGhar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10608077-thumbnail-3x2-goalghar.jpg)
जो गोलघर 235 साल पहले महज ढाई साल में बनकर तैयार हो गया था, उसी इमारत के मरम्मत का काम 10 साल में भी पूरा नहीं हो पाया है. इसकी वजह से ASI(आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) और राज्य सरकार की खूब किरकिरी हो रही है. गोलघर से पटना वासियों की क्या कहानी जुड़ी है वो भी आप इस स्पेशल खबर में जानेंगे. देखें पूरी रिपोर्ट...