नीतीश कुमार को बड़ा झटका! मंत्री श्याम रजक छोड़ सकते हैं JDU
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में नेताओं का दलबदल का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक पार्टी के रवैया से खासे नाराज चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. फिलहाल श्याम राजक ने इस पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 1-2 दिन में वे इस संबंध में फैसला ले लेंगे. उद्योग मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक के मंत्रिमंडल छोड़ने से लेकर पार्टी तक छोड़ने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि श्याम रजक को मंत्रिमंडल में जगह तो दे दी गई, लेकिन वे लगातार पार्टी में उपेक्षित बने हुए हैं. जिसको लेकर वे नाराज हैं. यहां तक कि पार्टी के वर्चुअल सम्मेलन में भी श्याम रजक को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की टीम में शामिल नहीं किया गया था. वे पार्टी के सभी कार्यक्रमों से भी दूर हैं.