Lockdown Effect: दूधिया मालदा आम के किसान परेशान, नहीं मिल रहे खरीदार - dudhiya malda mango in banka
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संक्रमण को लेकर लगाया गया लॉकडाउन मालदा आम के किसानों के लिए इस साल भी चिंता का सबब बना हुआ है. बांका में दुधिया मालदा आम की बागवानी लगाने वाले किसानों को इस साल भी आम के खरीदार नहीं मिल रहे हैं जिसके चलते आमाें के बगीचों में सड़ने तक की नौबत आ गई है.