दोनो पैर गंवा चुकी 'ज्योती पंजाबी' को कैंसर के बाद है मौत का इंतजार, इच्छा मृत्यु के लिए लिखा पत्र - letter written for will death
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4407578-thumbnail-3x2-pa.jpg)
पटना के एग्जीबिशन रोड में रहने वाली 63 वर्षीय ज्योती पंजाबी के आखों से आंसू बंद नही हो रहे हैं. आंखों में आंसू और हाथ जोड़ कर मौत मांग रही हैं. किसी हादसा में इनके दोनों पैर गंवाने पड़े थे. इसके बाद पति ने भी साथ छोड़ दिया. उनकी इस हालत में एक बहन देखरेख कर रही थी. लेकिन अब बाकी कसर कैंसर जैसे बीमरी ने पूरी कर दी है. अब आर्थिक तंगी और बेसहारा ने ज्योती पंजाबी को जीने की चाह ही खत्म कर दी है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पत्र लिख कर इच्छा मृत्यु की मांग रही हैं.