तो...RJD की राजनीति में 'जींस' से नहीं आ रही 'कृपा' !
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजनीति में 'जींस' लगातार मुद्दों की सियासत में जगह बनाने के लिए उस बदलाव की परिपाटी में भी रहा है जो आज से 75 साल पहले मोहनदास करमचंद गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) ने भारत को आजाद कराने की अंतिम लड़ाई में शुरुआत की थी. उस समय की राजनीतिक 'जींस' में देश की आजादी के लिए मर मिटने का जज्बा था. हालांकि जब राजनीति बदली है, उसमें जाति सियासत की 'जींस' ने जगह बना ली है. सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering) का एक बड़ा समीकरण भी खड़ा हुआ. अब जबकि समाज ने एक बार राजनीति की दूसरी ऊंचाई को जगह दे दी तो नीचे आने की सियासत लोगों को चौंका भी रही है. हालांकि कुछ लोगों को इससे गुरेज भी है.