मोतिहारी : पांचवी पारी के लिए कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार लगा रहे हैं जोर - कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमा
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम "नेताजी जवाब दीजिए" में बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री व मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने क्षेत्र के विकास के मुद्दों से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब दिया. लगातार चार बार चुनाव जीते प्रमोद कुमार ने बताया कि जब वह पहली बार विधायक बने, तो क्षेत्र की स्थिति काफी खराब थी और विधायक बनने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए कई सड़कें बनवाई. उन्होंने बताया कि बिजली के ट्रांसफरमर अपने फंड से लगाया. प्रमोद कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के जिर्णोधार के लिए कई सौ करोड़ खर्च हुए. रोजगार के मुद्दे पर प्रमोद कुमार ने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है।लेकिन कई लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत छोटे-छोटे रोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रुप से सबल किया गया है.
Last Updated : Nov 1, 2020, 5:41 PM IST