ETV Bharat / state

'महाकुंभ की यात्रा करने से परहेज करें', दिल्ली भगदड़ के बाद बिहार सरकार की लोगों से अपील - MAHAKUMBH 2025

दिल्ली भगदड़ और स्टेशनों पर अधिक भीड़ को देखते हुए बिहार सरकार ने लोगों से अपील की है कि अभी कुंभ यात्रा से परहेज करें.

MahaKumbh 2025
महाकुंभ को लेकर बिहार सरकार की अपील (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2025, 8:50 AM IST

पटना: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के कई लोगों की मौत के बाद बिहार सरकार ने लोगों से अपील की है कि अभी कुंभ यात्रा से परहेज करें. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि अभी राज्य के सभी प्रमुख स्टेशनों पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ हो रही है. पटना सहित अन्य शहरों से गुजरने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इससे अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. ऐसे राज्य सरकार की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, इसलिए कुछ दिनों में ट्रेनों के साथ ही स्टेशनों पर भी भीड़ कम हो जाएगी तो कुंभ जाने का कार्यक्रम बनाएं.

लोगों से बिहार सरकार की अपील: कुंभ शुरू होने के बाद से ही पटना सहित राज्य के सभी प्रमुख स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है. भीड़ के कारण ही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई और उसमें बिहार के कई लोगों की मौत हुई है. ऐसे में सरकार ने लोगों से यात्रा से परहेज करने की अपील की है.

स्टेशनों पर काफी अधिक भीड़: स्टेशनों पर अधिक भीड़ के कारण एसी और अन्य रिजर्व बोगी में भी लोग घुस जा रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग और बच्चों को यात्रा में हो रही है. दूसरी तरफ सड़क मार्ग से जाने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है. इसके कारण लंबा जाम लग रहा है. सरकार की तरफ से आगे कोई दुर्घटना ना हो जाए, इसलिए अपील जारी की गई है.

भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत: शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में महिला और बच्चे समेत बिहार के 9 लोग भी शामिल हैं. सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा भी की गई है. ऐसे में एहतियातन बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने फिलहाल यात्रा से परहेज करने और स्थिति सामान्य होने पर यात्रा करने का सुझाव दिया है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत, 3 बच्चों की गयी जान

'पूरा परिवार लौट रहा था गांव, सिर्फ 2 जिंदा बचे' दिल्ली भगदड़ में उजड़ गया राजकुमार का घर

'रात एक बजे फोन आया सब लोग डेथ कर गए', दिल्ली भगदड़ में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

तीन महीने बाद दिल्ली से घर लौट रहा था 12 साल का नीरज, भगदड़ में हुई दर्दनाक मौत

बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख का मुआवजा, CM नीतीश ने दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख

पटना: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के कई लोगों की मौत के बाद बिहार सरकार ने लोगों से अपील की है कि अभी कुंभ यात्रा से परहेज करें. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि अभी राज्य के सभी प्रमुख स्टेशनों पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ हो रही है. पटना सहित अन्य शहरों से गुजरने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इससे अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. ऐसे राज्य सरकार की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, इसलिए कुछ दिनों में ट्रेनों के साथ ही स्टेशनों पर भी भीड़ कम हो जाएगी तो कुंभ जाने का कार्यक्रम बनाएं.

लोगों से बिहार सरकार की अपील: कुंभ शुरू होने के बाद से ही पटना सहित राज्य के सभी प्रमुख स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है. भीड़ के कारण ही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई और उसमें बिहार के कई लोगों की मौत हुई है. ऐसे में सरकार ने लोगों से यात्रा से परहेज करने की अपील की है.

स्टेशनों पर काफी अधिक भीड़: स्टेशनों पर अधिक भीड़ के कारण एसी और अन्य रिजर्व बोगी में भी लोग घुस जा रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग और बच्चों को यात्रा में हो रही है. दूसरी तरफ सड़क मार्ग से जाने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है. इसके कारण लंबा जाम लग रहा है. सरकार की तरफ से आगे कोई दुर्घटना ना हो जाए, इसलिए अपील जारी की गई है.

भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत: शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में महिला और बच्चे समेत बिहार के 9 लोग भी शामिल हैं. सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा भी की गई है. ऐसे में एहतियातन बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने फिलहाल यात्रा से परहेज करने और स्थिति सामान्य होने पर यात्रा करने का सुझाव दिया है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत, 3 बच्चों की गयी जान

'पूरा परिवार लौट रहा था गांव, सिर्फ 2 जिंदा बचे' दिल्ली भगदड़ में उजड़ गया राजकुमार का घर

'रात एक बजे फोन आया सब लोग डेथ कर गए', दिल्ली भगदड़ में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

तीन महीने बाद दिल्ली से घर लौट रहा था 12 साल का नीरज, भगदड़ में हुई दर्दनाक मौत

बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख का मुआवजा, CM नीतीश ने दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.