सेक्स चेंज कर जमाल से बनीं शिल्पा, शादी की कर रही थी तैयारी... तब ही आशिक ने कर दिया 'खेल' - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13618146-thumbnail-3x2-mumbainews.jpg)
महाराष्ट्रः प्यार, मोहब्बत और धोखे पर आपने कई फिल्में देखी होंगी, कई खबरें सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक खबर दिखाने जा रहे हैं, जो अपने आप में अलग है. मुंबई के गुंडी की इस खबर को देख कर आपका मोहब्बत से यकीन उठ जाएगा. जमाल शेख ने फुरकान की मोहब्बत में अपना लिंग (Sex Change) तक बदल लिया. लेकिन इसके बदले उसे धोखा मिला. जमाल ने सेक्स बदलकर अपना नाम शिल्पा शेख रख लिया. लेकिन फुरकान उसे छोड़ कर चला गया.