110 साल की दादी अम्मा को नहीं है कोई बीमारी, बोलीं- पुरनका जमाने में ऐसा नहीं होता था - corona virus in bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7907777-thumbnail-3x2-biii.jpg)
छपरा: आप ने अक्सर सुना होगा कि पुराने जमाने के लोगों का इम्युनिटी सिस्टम बहुत अच्छा होता था. इसका जीता जागता उदाहरण है फुलवासी देवी. जिले के परसा प्रखंड के हरपुर गांव की फुलवासी देवी 110 साल की हैं. फुलवासी देवी के कुल 9 संतानें हैं. उम्र की इस दहलीज पर फुलवासी पूरी तरह स्वस्थ हैं और वो कहती है कि मुझे कोई परेशानी नहीं है.