शराब के नशे में झूमता मिला जिला परिषद सदस्य का पति, पुलिस को देखते ही बोल दिया हमला - one arrest
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहार सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए आये इस आरोपी का नाम रिजाउल हक है. बरारी से जिला परिषद सदने बताया कि बीती रात जब सेमापुर पुलिस इलाके की गश्ती पर थी, तो ट्रैक्टर के टक्कर से दूसरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. आरोपी रिजाउल शराब के नशे में घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगा. जब स्थानीय गश्ती पुलिस टीम को सूचना मिली तो वहां पहुंची. जिसके बाद आरोपी ने इनपर हमला बोल दिया.