2400 साल पुराना है अगमकुआं का शीतला माता मंदिर, मुराद पूरी होने पर कबूतर उड़ाने की है अनूठी परंपरा - शीतला माता का मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी के अगमकुआं का शीतला माता मंदिर कई मायनों में ऐतिहासिक है. इसे मनोकामना पूर्ण मंदिर कहा जाता है. केवल नवरात्र ही नहीं बल्कि सालों भर यहां भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर को लेकर लोगों में ऐसी मान्यता है कि यहां मुराद मांगने से हर कामना पूरी होती है. शीतला माता मंदिर का इतिहास तकरीबन 2400 साल पुराना है. देखे मंदिर: