नीतीश के विधायक का 'भांग वाला ज्ञान'- 'पांच नहीं... एक गिलास पीजिए और होली का आनंद लीजिए' - जदयू विधायक गोपाल मंडल
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुरः कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी तमाम गाइडलाइन सिर्फ आम लोगों के लिए ही होती है. नेता-विधायक इन नियमों को क्यों मानेंगे भला? हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां खुद सीएम नीतीश के विधायक उड़ा रहे हैं. तस्वीरें देखकर आप चौंकिये मत. जी हां, होली के गाने पर कमर लचका रहे ये हैं भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल. जोगिरा सारा रारा... की धुन पर उन्होंने न सिर्फ ठुमके लगाए, बल्कि होली के चढ़ते परवान के बीच उन्होंने भांग पर भी ज्ञान भी दे डाला. देखें वीडियो...