लॉकडाउन में 14 साल की नंदिनी सासाराम की सड़कों पर खींच रही रिक्शा - रोजी रोटी पर संकट
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन की यह स्थिति अभी कब तक रहेगी इस बारे में भी कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता. लेकिन परेशान करने वाली तमाम खबरों के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिन्हें सकारात्मक बदलाव के तौर पर देखा जा सकता है. बिहार के सासाराम की 14 साल की नंदिनी ने साबित कर दिया कि जब दर्द और दुखों का पहाड़ जिंदगी के आड़े आने लगे तब जज्बे की ताकत से दर्द को दवा बनाकर मंजिल का रास्ता तलाशना के मायने ही और होते हैं. लॉकडाउन में जब लोगों ने नंदिनी के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए तो उसने सासाराम की सड़कों पर रिक्शा लेकर उतर गई. दरअसल, सासाराम की बौलिया की रहने वाली नंदिनी के पिता रिक्शा चलाते है. रिक्शा चला कर जो पैसे मिलते थे उसी से घर चलता था. लेकिन लॉकडाउन में रिक्शा चलाने पर पाबंदी के कारण रोजी रोटी पर संकट आ गया. अब सवाल था कि घर कैसे चलेगा.
Last Updated : Jul 25, 2020, 6:07 PM IST