20 साल पहले दलाई लामा का प्रवचन सुनने आई थी महिला, अब बिहार की बन गईं हैं 'मम्मी जी' - Dalai Lama
🎬 Watch Now: Feature Video
फ्रांसीसी महिला जेनी पेरे 2001 में तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) का प्रवचन सुनने गया आईं थीं. लेकिन उसके बाद यहीं की होकर रह गईं और अब सभी इन्हें मम्मी जी के नाम से जानते हैं. देखिए मम्मी जी की पूरी कहानी..