गया: फ्रांस की समाजसेविका ने गांव की महिलाओं के साथ मनाई क्रिसमस, गरीबों को वितरण किया गया कंबल - गया में क्रिसमस समारोह मनाया गया
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: जिले में ईसाई धर्म के संस्थापक प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर फ्रांसीसी समाजसेवी जेने पेरे उर्फ मम्मी जी ने जिले की सुदूरवर्ती इलाका टनकुप्पा प्रखंड के जीयनबिगहा में धूमधाम से प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया. कार्यक्रम के दौरान मम्मी जी ने सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल,अनाज, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. वहीं, इस दौरान यीशु एक कौम के हो सकते है लेकिन उनके विचार सभी कौम और समाज के लिए है. इस बीच मम्मी जी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव मुन्ना पासवान ने बताया कि मम्मी जी की दिली इच्छा की थी इस बार क्रिसमस जरूरतमंद लोगों के बीच मानना है. गौरतलब है कि मम्मी जी उम्र 80 वर्ष हो गया है. मम्मी जी इस ढलती उम्र में भी भारत में खासकर के बिहार के बोधगया में समाज सेवा का काम करती रहती हैं. मम्मी जी के द्वारा समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर उन्हें अनेकों सम्मान मिल चुका है. ईटीवी ग्रुप में भी उन्हें नारायणी सम्मान से सम्मानित किया है.