खगड़िया फूड पार्क जल्द होगा शुरू- पशुपति पारस - khagaria food park
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क खुलने जा रहा है. एक महीना पहले इसको स्वीकृति मिली है. फूड पार्क 400 करोड़ रुपये की लागत से खुलेगा. पारस ने कहा कि खगड़िया में फूड पार्क वर्षों से बन रहा है. काम पूरा नहीं हुआ है. 70 फीसदी काम हुआ है. मैं सितंबर में खगड़िया का दौरा करूंगा और फूड पार्क का काम पूरा कराकर चालू करा दूंगा.