किसानों ने बढ़ाया आत्मनिर्भरता की ओर कदम, बायोफ्लॉक विधि से मछली पालन कर लाखों की कर रहे कमाई - मछली पालन
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस से बचाव के कारण लागू लॉकडाउन ने कई लोगों के रोजगार को छीन लिया. इसका सबसे ज्यादा असर दैनिक मजदूरों पर पड़ा. इसे देखते हुए रामगढ़ प्रखंड के जमुरनाकई पंचायत के मुखिया डॉ संजय सिंह ने जिले में बायोफ्लॉक विधि से मछली पालन का कार्य शुरू किया. इस विधि की खासियत यह है कि कम लागत में ज्यादा मुनाफा के साथ इसे एक छोटे से प्लॉट में भी स्थापित किया जा सकता है. यही नही मछली पालन के बाद जो वेस्ट मटेरियल होता है, उससे बंजर जमीन भी उपजाऊ बन जाते है.