फर्स्ट टाइम वोटर मौजूदा सरकार से नहीं हैं संतुष्ट, शिक्षा के मुद्दे पर करेंगे वोट - बिहार के गोपालगंज में बोल बिहार बोल कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंजः जिले के गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले में हुए बोल बिहार बोल कार्यक्रम में फर्स्ट टाइम वोटर मौजूदा सरकार से आक्रोशित दिखे. वह स्थानीय प्रतिनिधि और मौजूदा सरकार से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को बाहर जाना पड़ता है. अगर इस शिक्षा की सुविधा जिला या प्रदेश में होती तो उन्हें पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता. युवाओं ने बताया कि गोपालगंज में हायर एजुकेशन का अभाव है. यहां एक यूनिवर्सिटी नहीं है. जिस वजह से छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा यहां ना ही स्वास्थ्य व्यवस्था है और ना ही रोजगार है.