आज भी सिल्क के दीवानों की पहली पसंद 'भागलपुरी सिल्क', लेकिन ये है बड़ी परेशानी - SILK OF BHAGALPUR
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुर: जिले की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि और सिल्क के व्यवसाय पर निर्भर है. भागलपुर में सिल्क का व्यापार सदियों पुराना है. यहां के रेशम का कपड़ा देश और दुनिया में फेमस है. रेशमी साड़ियों का क्रेज महिलाओं में खासकर देखा जाता है. शादी-विवाह हो या ऐसे ही कई और मौके, उसमें सिल्क की साड़ी और सिल्क के कपड़े स्टेटस सिंबल बन चुके हैं. इसीलिए सिल्क के कपड़ों की डिमांड भी खूब है. भागलपुरिया सिल्क का कारोबार नया नहीं है. 14वीं शताब्दी में भागलपुर को 'सिल्क रूट' के नाम से जाना जाता है. भागलपुर में उत्पादित रेशमी कपड़े खासकर तसर सिल्क साड़ी, मटका सिल्क साड़ी, रेशम के बने कुर्ते और दुपट्टों की मांग देश-विदेशों में भी है.