'धान के कटोरे' में इस साल नहीं उपजा धान, बारिश की आस में किसान - farmers are disappointed
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले को 'धान का कटोरा' कहा जाता है. लेकिन, बिहार में मौसम की मार इस कदर पड़ी है कि अब इसी धान के कटोरे में किसानों के चेहरे मायूसी हैं. रोहतास के तिलौथू प्रखंड स्थित कई पंचायतों के किसानों अब इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं उनकी जिंदगी बर्बाद ना हो जाए. दरअसल, इस साल बारिश ने बिहार से ऐसा मुंह मोड़ा है कि खेतों में दरारें पड़ गई हैं. पेश है रिपोर्ट: